हिमाचल जा रहे हैं तो पहले से करा लें होटल बुकिंग, नहीं ताे ठिठुरती ठंड में बितानी होगी रात!
शिमला/मनाली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। यदि आप नए साल का जश्न मनाने के लिए इस सप्ताह हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर जा रहे हैं, तो यात्रा से पहले होटल या होमस्टे इकाई की अग्रिम बुकिंग करवा लें, ऐसा न करने पर परेशानी हो सकती है। आपको ठिठुरन भरी ठंड में रात गुजारनी पड़ सकती है। सरकारी अधिकारियों ने सोमवार को यह बात कही।