गुजरात की झांकी को प्रथम पुरस्कार, राज्य सरकार ने की स्वीकार

गुजरात की झांकी को प्रथम पुरस्कार, राज्य सरकार ने की स्वीकार

गांधीनगर, 30 जनवरी (आईएएनएस)। 77वें गणतंत्र दिवस पर्व के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में गुजरात की झांकी को लगातार चौथी बार ‘पॉपुलर चॉइस श्रेणी’ में प्रथम स्थान मिलने पर शुक्रवार को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए।

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के हाथों ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिन्हें गुजरात राज्य की ओर से डॉ. विक्रांत पांडे और किशोर बचाणी ने स्वीकार किया।

इस उपलब्धि पर गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर लिखा कि गुजरात की झांकी ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय परेड में लगातार चौथे साल 'पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड' कैटेगरी में पहला स्थान हासिल करके इतिहास रच दिया है। नई दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री की मौजूदगी में यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड राज्य के सूचना विभाग को दिया गया।

इसके साथ ही, झांकी निर्माण की प्रक्रिया के दौरान राष्ट्रीय रंगशाला में आयोजित विभिन्न राज्यों के कलाकारों की सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में गुजरात के नृत्य को प्रोत्साहक पुरस्कार भी मिला।

उल्लेखनीय है कि ‘स्वतंत्रता का मंत्र: वंदे मातरम्’ विषय पर आधारित इस वर्ष की झांकी का निर्माण गुजरात सरकार के सूचना आयुक्त कार्यालय द्वारा किया गया था।

सूचना आयुक्त किशोर बचाणी के मार्गदर्शन और अपर सूचना निदेशक अरविंद पटेल के निर्देशन में संयुक्त सूचना निदेशक डॉ. संजय कचोट तथा फिल्म प्रोडक्शन शाखा की सूचना उप निदेशक भावना वसावा द्वारा झांकी निर्माण का समग्र कार्य संपन्न किया गया।

इससे पहले वर्ष 2023 में ‘क्लीन ग्रीन एनर्जी युक्त गुजरात’ थीम आधारित झांकी को पॉपुलर चॉइस पुरस्कार मिला था। वर्ष 2024 में ‘धोरडो: वर्ल्ड बेस्ट टूरिज्म विलेज’ झांकी ने पॉपुलर चॉइस के साथ-साथ जूरीस चॉइस श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया।

वर्ष 2025 में ‘अनार्तपुरथी एकतानगर सुधी– विरासतथी विकासनो अद्भुत संगम’ झांकी ने पॉपुलर चॉइस पुरस्कार जीता। इसके बाद वर्ष 2026 में भी लगातार चौथे वर्ष इस श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर गुजरात ने इतिहास रच दिया।

--आईएएनएस

डीएससी