घरों में नौकर बनकर करता था चोरी, पांच महीने बाद गिरफ्तार
नोएडा, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने पांच महीने की मशक्कत के बाद एक चोर को गिरफ्तार किया। ये चोर घरों में नौकर का काम करता था और मौका पाकर चोरी करके गायब हो जाता था। ये बार-बार अपना नाम और पता आधार कार्ड पर बदल लेता था। नए नाम और पहचान के साथ प्लेसमेंट एजेंसी के पास जाकर रजिस्ट्रेशन कराता था। नई पहचान होने की वजह से उस पर कोई शक नहीं करता और आसानी से नोएडा जैसे शहर में काम मिल जाता था।