नागपुर हिंसा पर शिवसेना-कांग्रेस आमने-सामने, तेजस्वी सूर्या ने कहा परिसीमन से किसी का नुकसान नहीं
नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा को लेकर बयानबाजी जारी है। शिवसेना और कांग्रेस के सांसदों ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में इस मुद्दे को अपने-अपने राजनीतिक दृष्टिकोण से देखते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने परिसीमन पर दक्षिण के राज्यों की आपत्ति को लेकर कहा कि इससे किसी को नुकसान नहीं होगा।