अत्याधुनिक 'इलेक्ट्रिक रिसीविंग सबस्टेशन' के लिए दिल्ली मेट्रो को बधाई: रेखा गुप्ता

अत्याधुनिक 'इलेक्ट्रिक रिसीविंग सबस्टेशन' के लिए दिल्ली मेट्रो को बधाई: रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन के पास दिल्ली मेट्रो के नवनिर्मित अत्याधुनिक 'इलेक्ट्रिक रिसीविंग सबस्टेशन' का शुक्रवार को उद्घाटन किया। नया इलेक्ट्रिक रिसीविंग सबस्टेशन बनने पर उन्होंने दिल्ली मेट्रो को बधाई दी है और भविष्य में आर्थिक और प्रशासनिक तौर पर सहायता देने का आश्वासन दिया है।

मीडिया से बात करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं दिल्ली मेट्रो को बधाई देती हूं। इलेक्ट्रिक रिसीविंग सबस्टेशन बनाया गया है जो कई मेट्रो लाइन को बिजली की आपूर्ति करेगा। 18 महीने के कार्यकाल में इसे आधुनिक तकनीक के मुताबिक तैयार किया गया है। दिल्ली मेट्रो में किसी भी लाइन में बिजली की कमी न हो, उस उद्देश्य से इस सबस्टेशन को विकसित किया गया है। मुझे खुशी है कि देश में दिल्ली मेट्रो एक विश्वास के रूप में उभरी है।"

उन्होंने कहा कि मेट्रो बिजली आपूर्ति की किसी भी समस्या के बिना लगातार बढ़ रही है और बेहतर तरीके से काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, "मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन है। प्रतिदिन 35 लाख लोग सफर करते हैं। स्टेशन बदलने वाले यात्रियों के आधार पर यह संख्या 65 लाख के आस-पास है। हमारी कोशिश है कि सार्वजनिक परिवहन के रूप में दिल्ली मेट्रो का और विकास हो। अन्य कॉरिडोर पर काम शुरू हो। इसमें दिल्ली सरकार वित्तीय और प्रशासनिक रूप से पूर्ण सहयोग देगी। हम मेट्रो को बेहतर बनाते हुए दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को और बेहतर बनाएंगे।"

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर परिसर में पौधारोपण भी किया और अधिकारियों से सबस्टेशन के ऑपरेशन के बारे में जानकारी लेती दिखीं।

इस अवसर पर दिल्ली के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सह परिवहन और आईटी मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

दिल्ली मेट्रो का लगातार विस्तार हो रहा है। 24 दिसंबर को कैबिनेट ने 16 किलोमीटर के तीन नए कॉरिडोर को स्वीकृति दी थी, जिनकी लागत लगभग 12,015 करोड़ रुपये होगी। इसमें मजेंटा लाइन विस्तार को भी स्वीकृति मिली है।

--आईएएनएस

पीएके/एएस