पीएम मोदी के कार्यकाल में बुनियादी ढांचे और किसानों के कल्याण में अभूतपूर्व वृद्धि
नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले एक दशक में देश के बुनियादी ढांचे के विकास और किसानों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। इंफो इन डाटा की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, साल 2026 तक पीएम मोदी के कार्यकाल में पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) 65.82 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।