अलाप्पुझा, 30 जनवरी (आईएएनएस)। पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित एसएनडीपी योगम के महासचिव वेल्लापल्ली नतेसन ने आगामी चुनावों को लेकर भाजपा के नेता राजीव चंद्रशेखर पर भरोसा जताया है। उन्होंने दावा किया है कि कार्यकर्ताओं में एक सकारात्मक ऊर्जा दिख रही है। इस बार केरल में भाजपा का वोट शेयर निश्चित रूप से बढ़ेगा।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में वेल्लापल्ली नतेसन ने कहा, "केरल में भाजपा कमजोर नहीं हो रही है, बल्कि बढ़ रही है। राजीव चंद्रशेखर के पद संभालने के बाद पार्टी में साफ बदलाव आया है। उन्होंने जो जिम्मेदारियां ली हैं और जो वादे किए हैं, उनसे पता चलता है कि उनमें काम करने की क्षमता है। वह सिर्फ उसी बारे में बात करते हैं जो वह कर सकते हैं, और जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं में सकारात्मक ऊर्जा है। मैं यह नहीं कह रहा कि भाजपा कई सीटें जीतेगी, लेकिन उसका वोट शेयर निश्चित रूप से बढ़ेगा।"
इस दौरान वेल्लापल्ली ने एसएनडीपी के राजनीतिक संगठन बीडीजेएस (भारतीय धर्म जन सेना) को प्राथमिकता न दिए जाने पर असंतोष भी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि बीडीजेएस एनडीए का हिस्सा है, लेकिन उसके विकास के लिए गठबंधन की प्रमुख पार्टी भाजपा ने पर्याप्त ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कहा, "एलडीएफ में हम देखते हैं कि पिनाराई विजयन सरकार अपने सहयोगी दलों के साथ कैसा व्यवहार करती है। उसकी तुलना में हमें भाजपा या एनडीए से अपेक्षित महत्व नहीं मिल रहा। यहां तक कि बिना विधायक वाले गठबंधन दलों को भी पिनाराई सरकार ने पद दिए हैं।"
वेल्लापल्ली नतेसन ने स्पष्ट किया कि बीडीजेएस किसी भी हाल में पाला बदलने में विश्वास नहीं रखती। उन्होंने कहा, "हम एनडीए के साथ ही खड़े रहना चाहते हैं और राजीव चंद्रशेखर से हमें काफी उम्मीदें हैं। मुझे नहीं लगता कि बीडीजेएस वाम मोर्चे के साथ जाएगा।"
वेल्लापल्ली नतेसन ने सांप्रदायिक तुष्टिकरण के खिलाफ समुदायों की एकता को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में सिर्फ नायर-एझवा एकता ही नहीं, बल्कि आदिवासियों से लेकर ईसाई समुदाय तक सभी के बीच एकता बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा, "हमने कुछ बिशपों और अनुसूचित जाति के नेताओं से भी चर्चा की है। सुकुमारन नायर ने नायरों और एझवाओं के बीच एकता के बारे में बात की। उनके शब्दों से मुझे आत्मविश्वास मिला। सुकुमारन नायर ने उन लोगों के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाया, जिन्होंने एक कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री की गाड़ी में बैठने पर मेरा अपमान किया और विपक्ष के नेता वीडी सतीशन के खिलाफ भी, जो मुझ पर जुबानी हमले कर रहे हैं।"
नतेसन ने यह भी कहा कि नायर और एझवा, सभी आस्थाओं और विश्वासों में आखिरकार हिंदू ही हैं। कुछ ताकतें हिंदुओं के बीच टकराव पैदा करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। हम एनएसएस समुदाय को अपना भाई मानते हैं। चुनाव के बाद भी हमारा रुख वही रहेगा।"
--आईएएनएस
डीसीएच/एएस