'न्याय का मंदिर तभी मजबूत होगा, जब न्यायपालिका में आएंगे सुधार', राज्यसभा में बोले राघव चड्ढा
नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। हाल ही में देश की न्यायपालिका में घटी घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को राज्यसभा में सवाल उठाए। उन्होंने देश में न्यायिक सुधारों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि भारत के लोग अदालत को न्याय का मंदिर मानते हैं और जब कोई आम नागरिक इसकी चौखट पर जाता है, तो उसे पूरा विश्वास होता है कि उसे न्याय जरूर मिलेगा।