भारतीय काल गणना, सबसे प्राचीन, वैज्ञानिक और प्रकृति के अनुरूप है : गोपालराव
लखनऊ, 30 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के छह प्रमुख उत्सवों में से एक 'वर्ष प्रतिपदा' रविवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित कारसेवकपुरम में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर श्रीराम मंदिर के व्यवस्था प्रभारी और संघ के पूर्णकालिक कार्यकर्ता गोपालराव ने भारतीय काल गणना की सटीकता पर प्रकाश डाला।