दवा-प्रतिरोधी टीबी, मलेरिया अभी भी खतरा हैं, हालांकि कोविड दिमाग पर हावी है
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। कोविड-19 'महामारी' न केवल स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक साबित हुई, बल्कि भारत में मलेरिया और तपेदिक जैसी कई पारंपरिक बीमारियों के खिलाफ लड़ाई में हासिल लाभ भी प्रभावित हुआ। हालांकि कुछ प्रगति हुई है, और कोविड-19 'महामारी' भी आधिकारिक तौर पर ख़त्म हो गई है, लेकिन डर ख़त्म नहीं हुआ है।