केंद्रीय जांच एजेंसियों की विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई से किसी को भी अचंभा नहीं : अशोक गहलोत
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्थान में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापेमारी करने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर और तत्कालीन विधायक ओम प्रकाश हुडला के घर भी राजनीतिक उद्देश्य से ईडी ने छापे मारे थे। उस समय भी ईडी एक्सपोज हुई थी।