‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की राशि प्राप्त करने के बाद लाभार्थियों में खुशी, कहा- अब हम साहूकार पर निर्भर नहीं
वाराणसी, 2 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी दौरे के दौरान ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त जारी की। इसके तहत 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से स्थानातंरित किए गए। इस खास मौके पर किसानों की उपस्थिति में कई राज्यों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।