एनएमआरसी ने मेट्रो में सफर करने वालों को तोहफा दिया, टिकट लेने के बाद आधे घंटे की बाध्यता समाप्त
नोएडा, 9 फरवरी (आईएएनएस)। एनएमआरसी ने नोएडा मेट्रो में सफर करने वालों को तोहफा देते हुए टिकट लेने के बाद आधे घंटे में ही ट्रैवल करने की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। अब टिकट लेने के बाद बिजनेस आवर्स में कभी भी यात्रा की जा सकेगी। लोग मेट्रो स्टेशन के विंडो टिकट और एनएमआरसी ऐप के जरिए जो टिकट बुक करेंगे, उसे बिजनेस आवर्स के समय वो पूरे दिन में कभी भी टिकट का प्रयोग कर सकते हैं। वो आसानी से घर से टिकट बुक करें और आराम से स्टेशन आकर यात्रा कर सकते हैं।