कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे श्रद्धालु, सुरक्षा चाकचौबंद
नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र दिन बुधवार तड़के से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। अयोध्या, प्रयागराज, रायबरेली, हरिद्वार, और पटना के एनआईटी घाट पर भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। घाटों पर भक्तों को दान करते हुए भी देखा गया।