कृषि हितों की रक्षा का प्रधानमंत्री ने दिया आश्वासन, ओडिशा के किसान गदगद
जगतसिंहपुर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऐलान किया कि कृषि हितों को लेकर भारत समझौते के मूड में नहीं है। अन्नदाताओं के समर्थन में दिए गए आश्वासन से ओडिशा के जगतसिंहपुर के किसान गदगद हैं। वे एक सुर में किसानों के हित में चलाई जा रही केंद्रीय योजनाओं की तारीफ कर रहे हैं।