बढ़ते शहद उत्पादन से खुश पीएम मोदी, कहा- 'ये मिठास आत्मनिर्भर भारत का स्वाद है'
नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में मधुमक्खी पालन का भी जिक्र किया और बढ़ते शहद उत्पादन पर खुशी जाहिर की। पीएम मोदी ने शहद की मिठास को आत्मनिर्भर भारत का स्वाद बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में, मधुमक्खी पालन में भारत में एक 'स्वीट रिवॉल्यूशन' हुआ है। 'स्वीट रिवॉल्यूशन' से मतलब मिठास से भरी क्रांति से है, यानी मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार और अन्य संस्थानों ने कई कदम उठाए हैं, जिससे शहद उत्पादन में वृद्धि हुई है।