वाल्मीकि फंड ट्रांसफर घोटाला : बेंगलुरु पुलिस ने दो ईडी अधिकारियों पर एफआईआर की दर्ज
बेंगलुरु, 22 जुलाई (आईएएनएस)। बेंगलुरु पुलिस ने वाल्मीकि फंड ट्रांसफर घोटाला मामले की जांच कर रहे दो ईडी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह शिकायत सामाजिक कल्याण विभाग के अतिरिक्त निदेशक कल्लेश बी. ने दर्ज कराई है। यह एफआईआर कल्लेश बी. को इस घोटाले में सीएम और अन्य लोगों को फंसाने के लिए राजी करने का दबाव डालने के लिए दर्ज की गई।