'शाही परिवार ने एससी, एसटी और ओबीसी को हमेशा छला', राहुल गांधी के 'नॉट फाउंड सूटेबल' बयान पर बोले धर्मेंद्र प्रधान
नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि एससी, एसटी और ओबीसी के योग्य उम्मीदवारों को 'नॉट फाउंड सूटेबल' बताकर खारिज किया जा रहा है और यह एक "नए तरीके का मनुवाद" है।