पद्मश्री से सम्मानित कमला पुजारी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्मश्री से सम्मानित और प्रसिद्ध जैविक किसान कमला पुजारी के निधन पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने कमला पुजारी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पुजारी के निधन से बहुत दुखी हूं, जैव विविधता की रक्षा करने में उनके काम को वर्षों तक याद किया जाएगा।