गुना: 'भावांतर योजना' में सोयाबीन पंजीयन से किसानों को 5328 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ, सरकार को सराहा
गुना, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए भावांतर योजना के तहत पंजीयन 3 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं, जो 17 अक्टूबर तक चलेगा। 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक बेची गई सोयाबीन फसल पर लाभ मिलेगा। समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। अगर फसल इससे कम दाम पर बिकती है तो सरकार बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य के अंतर की राशि सीधे किसान के खाते में जमा करेगी। किसानों ने आईएएनएस से बात करते हुए सरकार की तारीफ की।