स्वामी विवेकानंद की भविष्यवाणी साकार, बीएपीएस के डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी का अमेरिका भर में अभूतपूर्व सम्मान
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आआईएएनएस)। स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायी वचन 'एक दिन भारत आध्यात्मिक रूप से विश्व का नेतृत्व करेगा' की गूंज अब अमेरिकी धरती पर प्रत्यक्ष हो रही है। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के संत पूज्य डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी, वर्तमान गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से अपनी ऐतिहासिक अमेरिका यात्रा के दौरान, वहां के शीर्ष सरकारी नेताओं, सीनेटरों, गवर्नरों और महापौरों द्वारा अद्वितीय सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।