गुजरात में एनसीसी को मिली नई ताकत, सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे आणंद जिले में नए केंद्र का उद्घाटन
गांधीनगर, 24 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात के आणंद जिले में एनसीसी कैडेट्स के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार को नावली गांव के समीप नई एनसीसी लीडरशिप अकादमी का भव्य लोकार्पण करेंगे। देशभर के 17 एनसीसी निदेशालयों में से गुजरात निदेशालय की यह चौथी लीडरशिप अकादमी होगी, जो अब आणंद में एनसीसी प्रशिक्षण को नई ऊंचाई देगी। 5 करोड़ रुपए की लागत से बना पहला चरण अब पूरी तरह तैयार है और 200 कैडेट्स के प्रशिक्षण की सुविधा से युक्त है।