अहमदाबाद : आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को मिल रहा मुफ्त इलाज
अहमदाबाद,18 सितंबर(आईएएनएस)। अहमदाबाद का कनभा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह केंद्र न केवल ओपीडी, आयुष्मान कार्ड, 108 एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं प्रदान कर रहा है, बल्कि मरीजों की हर जरूरत को पूरा करने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। गुरुवार सुबह वातवा विधानसभा से विधायक बाबू सिंह जाधव ने इस केंद्र का दौरा किया और यहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।