बेंगलुरु में बोले पीएम मोदी- 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पूरी दुनिया को कराए नए भारत के स्वरूप के दर्शन'
बेंगलुरु, 10 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा है कि इससे पूरी दुनिया ने नए भारत के इस स्वरूप के दर्शन किए। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार बेंगलुरु पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया और तीसरे चरण की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता उन्नत तकनीक और 'मेक इन इंडिया' पहल की ताकत पर आधारित थी, जिसमें बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।