बिहार चुनाव : बाराचट्टी में दो महिला उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर
पटना, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बाराचट्टी बिहार के गया जिले में स्थित एक विधानसभा क्षेत्र है। यह गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में 13 ग्राम पंचायतें हैं, जिनके अंतर्गत 158 गांव आते हैं। 1957 में स्थापित बाराचट्टी सीट फिलहाल अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है।