सहारनपुर, बलिया और मैनपुरी के लाभार्थियों ने ‘पीएम आवास योजना’ को सराहा
सहारनपुर/बलिया/मैनपुरी, 25 जून (आईएएनएस)। गरीबों के लिए शुरू की गई ‘पीएम आवास योजना’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को किफायती आवास प्रदान करना है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बलिया, और मैनपुरी सहित देश के कई हिस्सों में लोग लाभान्वित हुए हैं। लाभार्थियों ने पक्के मकान मिलने पर पीएम मोदी और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।