देवास की 'माता टेकरी' पर उमड़े श्रद्धालु, नवरात्रि के पहले दिन दिखा आस्था का सैलाब
देवास, 22 सितंबर (आईएएनएस)। शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व सोमवार से शुरू हो गया है। मंदिरों में सुबह से ही भक्त दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। मध्य प्रदेश के देवास जिले में स्थित माता टेकरी, मां तुलजा भवानी (बड़ी मां), और मां चामुंडा देवी (छोटी मां) मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।