बिहार की जनता को क्यों नहीं लुभा पाया तेजस्वी का घर-घर सरकारी नौकरी वाला वादा
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान और परिणाम अब साफ दिखा रहे हैं कि महागठबंधन के दलों और तेजस्वी यादव के वादों पर बिहार की जनता ने भरोसा नहीं दिखाया। तेजस्वी का घर-घर सरकारी नौकरी वाला प्रण भी उनकी जीत में प्राण नहीं फूंक सका। महागठबंधन का ऐसा हश्र होगा ये तो तेजस्वी यादव ने भी नहीं सोचा होगा, जहां राजद हाफ, सन ऑफ मल्लाह साफ, कांग्रेस को पंजे की अंगुलियों के बराबर भी सीट नहीं मिलेगी।