रोजगार मेला आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव : गजेंद्र सिंह शेखावत
नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16वें रोजगार मेले में नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसी क्रम में जोधपुर में भी जोधपुर रेल मंडल की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसके अलावा बिहार, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।