जम्मू और राजकोट में चयनित उम्मीदवारों को दिए गए नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली,12 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उन परिवारों को खुशियां मनाने का मौका दिया है, जिनके घर में युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिले। पीएम मोदी ने एक साथ 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा है। पीएम ने इस दौरान नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों को शुभकामनाएं भी दी।