बीएपीएस ने मुंबई-नासिक और पुणे में किया रक्तदान शिविर का आयोजन, रिकॉर्ड लोगों ने लिया हिस्सा
मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि सच्ची सेवा वही है जो निस्वार्थ, संगठित और मानवता की गहराइयों से प्रेरित हो। चाहे वह भूकंप का कहर हो, अकाल की मार, रेल दुर्घटना की त्रासदी, या फिर यूक्रेन-रूस युद्ध जैसी मानवीय संकट की स्थिति, हर बार बीएपीएस ने साहस, करुणा और अनुशासन के साथ समाज सेवा का इतिहास रचा है।