धनतेरस के लिए आप तैयार हैं? मिंत्रा का दिवाली धमाका है आपकी त्योहारी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन
IANS
|
November 6, 2023 8:09 PM
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। दिवाली के भव्य उत्सव के लिए मंच तैयार हो रहा है, उससे पहले एक और दिन है, जिसे शुभ माना जाता है और लोग यह सुनिश्चित करते हैं कि वे कीमती या अर्ध-कीमती धातुएं या घरेलू उत्पाद खरीदें - और वह है धनतेरस! लोगों के लिए फैशन और अन्य जीवनशैली उत्पादों के अलावा सोना, चांदी, रसोई के उपकरण, डिनरवेयर, कुकवेयर या सर्ववेयर खरीदना प्रथागत है।