महुआ मोइत्रा के वकील ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, वकील जय देहाद्राई के खिलाफ मानहानि के मुकदमे से नाम वापस लिया
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन शुक्रवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, वकील जय अनंत देहाद्रई और कई मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की पैरवी से हट गए। मोइत्रा ने उनके खिलाफ झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाने की बात कहते हुये मुकदमा दायर किया है।