राजस्थान का गैंगस्टर गोदारा बॉलीवुड स्टाइल में अधिकारियों से बच निकला; अमेरिका, कनाडा में होने की आशंका
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान का रहने वाला कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा किसी बॉलीवुड थ्रिलर की पटकथा जैसी साहसिक भागने की घटना में 'डनकी' पद्धति का उपयोग करके भारतीय अधिकारियों को चकमा देने में कामयाब रहा है।