‘कब मिलेगा न्याय’, जाह्नवी कंडुला मौत मामले में आक्रोशित अमेरिकी हिंदू समुदाय
न्यूयॉर्क, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में एक हिंदू वकालत समूह ने कहा है कि यह देखना "चौंकाने वाला" और "निराशाजनक" है कि भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की हत्या की जांच उन लोगों के खिलाफ बिना किसी आरोप के खारिज कर दी गई है, जिन्होंने उन पर हमला किया था।