खरमास 2025: क्या बाल और नाखून कटवाना है मना? जानें नियम और मान्यता

खरमास 2025: क्या बाल और नाखून कटवाना है मना? जानें नियम और मान्यता

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 में खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर से हो चुकी है। सूर्य इस बार 30 दिनों तक धनु राशि में रहेंगे। इसे मांगलिक कामों के लिए अशुभ माना जाता है। इस दौरान शादी, मुंडन, गृह प्रवेश या किसी बड़े शुभ आयोजन को करने से बचा जाता है। ऐसे में सवाल आता है कि क्या खरमास में बाल, दाढ़ी या नाखून कटवाया जा सकता है या नहीं?

खरमास सिर्फ मांगलिक कार्यों के लिए ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा की कुछ गतिविधियों पर भी प्रभाव डालता है। इस महीने लोग सोने-चांदी की खरीदारी, नए कपड़े या बड़े आयोजन जैसे पार्टियां और फंक्शन करने से बचते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस महीने में किए गए बड़े काम का फल उतना शुभ नहीं होता।

मान्यता के अनुसार, हमारे बाल, दाढ़ी और नाखून शरीर की प्राकृतिक ऊर्जा का हिस्सा हैं। इन्हें काटने या शेव करने से शरीर की ऊर्जा का प्रवाह प्रभावित हो सकता है। इसलिए ज्योतिष में सलाह दी जाती है कि इन दिनों ऐसे काम करने से बचें।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि शास्त्रों में इसे लेकर सख्त मनाही नहीं है। अगर रोजमर्रा की दिनचर्या या सफाई की वजह से बाल और नाखून काटना जरूरी हो, तो इसे किया जा सकता है। इसका मतलब है कि मांगलिक या शुभ कामों की तरह इसे पूरी तरह से वर्जित नहीं माना गया है।

हालांकि, कुछ खास नियमों का पालन करना चाहिए। खरमास में मुंडन संस्कार नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, मंगलवार, गुरुवार, संक्रांति, एकादशी, अमावस्या और अन्य विशेष तिथियों में बाल, दाढ़ी या नाखून कटवाना वर्जित माना जाता है। इन दिनों इन कामों से बचना ही सही माना जाता है।

खरमास का महीना धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास माना जाता है। मांगलिक और शुभ कामों से परहेज जरूरी है, लेकिन रोजमर्रा के क्षौर कर्म यानी बाल, दाढ़ी और नाखून काटने जैसे कार्य जरूरत पड़ने पर किए जा सकते हैं। बस ध्यान रखें कि महत्वपूर्ण तिथियों पर इन कामों से बचा जाए।

--आईएएनएस

पीआईएम/एबीएम