अर्टाबल्लाभा मोहंती: साहित्य, समाज और चेतना के सूत्रधार, जिन्होंने उड़िया साहित्य को दी पहचान
नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अर्टाबल्लाभा मोहंती एक ऐसे साहित्यकार थे, जिन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से उड़िया साहित्य को न केवल समृद्ध किया, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत किया। उनकी रचनाएं आज भी उड़िया साहित्य के स्वर्णिम इतिहास का हिस्सा हैं।