प्रेमानंद महाराज पुत्र समान, उनके प्रति मैंने नहीं की अपमानजनक टिप्पणी : स्वामी रामभद्राचार्य
चित्रकूट, 25 अगस्त (आईएएनएस)। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की ओर से संत प्रेमानंद महाराज पर की गई टिप्पणी को लेकर संत समाज में नाराजगी देखने को मिल रही है। अब इस पर विवाद को बढ़ता देख स्वामी रामभद्राचार्य ने सफाई पेश की है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनकी टिप्पणी का गलत अर्थ निकाला गया और उनका किसी भी संत का अनादर करने का कोई इरादा नहीं था।