अक्षय तृतीया पर ही क्यों शुरू होती है चारधाम यात्रा, जानें आध्यात्मिक महत्व
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। चार धामों की पवित्र तीर्थ यात्रा 30 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया से शुरू होने वाली है। अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री, गंगोत्री के कपाट खुल जाते हैं। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है। लेकिन क्या आपको पता है कि अक्षय का अर्थ क्या है और इसी दिन से चारधाम यात्रा की शुरुआत क्यों होती है? आइए अक्षय तृतीय के आध्यात्मिक महत्व के बारे में भी जानते हैं।