भारत के दूरसंचार क्षेत्र का परिचालन लाभ वित्त वर्ष 26 में 12-14 प्रतिशत बढ़ेगा: रिपोर्ट
नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की दूरसंचार कंपनियों का परिचालन लाभ इस वित्त वर्ष में 12-14 प्रतिशत की मजबूत दर से बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है, जो डेटा की बढ़ती खपत से प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में वृद्धि के कारण होगा। यह जानकारी सोमवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में दी गई।