केके बिड़ला : उद्योग, संस्कृति और समाज के अद्वितीय सेतु
नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। कृष्ण कुमार बिड़ला (केके बिड़ला) देश के उन गिने-चुने उद्योगपतियों में शामिल रहे हैं, जिन्होंने उद्योग, शिक्षा, साहित्य और सामाजिक जीवन में समान रूप से योगदान दिया और देश को आगे बढ़ाने में मदद की।