पंजाब : आप सांसद राघव चड्ढा ने बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर और दीनानगर का दौरा किया
गुरदासपुर, 29 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर और दीनानगर का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत किट और राशन बांटते हुए आश्वासन दिया कि उनके लिए मरम्मत और पुनर्वास कार्य शुरू किए जाएंगे।