'बॉडी पेन' को नजरअंदाज करने की न करें गलती, शरीर में हो सकती है ये कमियां
नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। आजकल की जिंदगी काफी तेज हो गई है। सुबह से शाम तक काम, तनाव और जिम्मेदारियों में लोग इतने उलझे रहते हैं कि अपने शरीर की ओर ध्यान ही नहीं दे पाते। थकावट हो या हल्का दर्द, लोग अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन यही छोटी-छोटी बातें आगे चलकर बड़ी बीमारी बन सकती हैं। शरीर जब दर्द करता है, तो वह हमें कुछ बताने की कोशिश करता है। यह कोई आम दर्द नहीं होता, बल्कि एक संकेत होता है कि शरीर के अंदर कुछ कमी है या कोई परेशानी शुरू हो रही है। इसलिए जरूरी है कि हम इन संकेतों को समय पर पहचानें और सही इलाज करें।