गुजरात के नानू भाई की 'आयुष्मान कार्ड' ने बदली जिंदगी, 'मोदी स्टोरी' ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। 23 सितंबर 2018 को शुरू हुई भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, 'आयुष्मान भारत : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' को मंगलवार को सात साल पूरे हो गए। इस योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है, जिसने आम लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। इन्हीं में से एक हैं, गुजरात के नानू भाई, जिनका आयुष्मान कार्ड बनने के बाद एक निजी अस्पताल में घुटनों का सफल ऑपरेशन हो पाया।