मैसेजिंग ऐप अरट्टाई पर तेजी से बढ़ रहे यूजर्स, प्लेटफॉर्म को अब यूपीआई की तरह ओपन बनाने पर चल रहा काम
नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। जोहो कॉरपोरेशन के संस्थापक और सीईओ श्रीधर वेम्बु ने मंगलवार को कहा कि मैसेजिंग ऐप अरट्टाई को यूपीआई और ईमेल की तरह इंटरऑपरेबल बनाया जा रहा है।