1 मई को मनाई जा रही है वैशाख मास की विनायक चतुर्थी, 21 दूर्वा दल चढ़ाने से प्रसन्न होंगे गजानन
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। हर मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायकी या विनायक चतुर्थी व्रत कहते हैं। विनायक प्रथम पूज्य श्री गणेश के लिए प्रयुक्त होता है, इससे स्पष्ट है कि यह दिवस भगवान श्री गणेश को समर्पित है। इस दिन गणपति का पूजन-अर्चन करना लाभदायी माना गया है।