वीई कमर्शियल व्हीकल्स भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए 544 करोड़ रुपए निवेश करेगी
नई दिल्ली, 9 अक्तूबर (आईएएनएस)। वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स का ज्वाइंट वेंचर वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने गुरुवार को ऐलान किया है कि कंपनी देश में नई फैक्टरी स्थापित करने के लिए 544 करोड़ रुपए (576 मिलियन स्वीडिश क्रोना) का निवेश करेगी।