आईएएनएस-मैटराइज सर्वे: जानें पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बिहार चुनाव पर कितनी डालेगी असर?
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का सोमवार को ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग कराई जाएगी। पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे फेज में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।