जनवरी में टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा पाकिस्तान, जानें पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट टीम अगले साल टी20 विश्व कप से पहले जनवरी में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगी। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाना है। इससे पहले, 7-11 जनवरी के बीच दोनों देश टी20 सीरीज के 3 मुकाबले खेलेंगे।