भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में रही तेजी
मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,596 और निफ्टी 41 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,167 पर बंद हुआ।