नीदरलैंड आम चुनाव में डी66 को मिल सकती है जीत, पीएम पद के लिए रॉब जेटन के नाम पर क्यों हो रही इतनी चर्चा?
नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। नीदरलैंड में 29 अक्टूबर को हुए आम चुनाव ने यहां की राजनीति में एक ऐतिहासिक मोड़ ला दिया है। चर्चा है कि डच सेंट्रिस्ट पार्टी डी66 के 38 साल के नेता रॉब जेटन प्रधानमंत्री बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो नीदरलैंड को उनका पहला समलैंगिक पीएम मिलेगा।