फ्रांस के पीएम की वापसी के बाद नई कैबिनेट के गठन का हुआ ऐलान, लेकोर्नु के मंत्रिमंडल में 34 मंत्री शामिल
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु ने पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद फिर से वापसी कर ली। वापसी के साथ ही पीएम लेकोर्नु ने अपनी कैबिनेट के गठन का ऐलान भी किया। बता दें, फ्रांस में दिसंबर तक बजट पेश किया जाना है। उससे पहले मैक्रों की पार्टी में चल रही उथल-पुथल को शांत किया जा रहा है।