भारतीय-अमेरिकी पर्ड्यू छात्र समीर कामथ की मौत को करार दिया आत्महत्या
न्यूयॉर्क, 8 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी काउंटी कोरोनर के कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, इंडियाना में पर्ड्यू विश्वविद्यालय के 23 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र समीर कामथ की मौत को आत्महत्या माना गया है।