हमास को पाकिस्तान का खुला समर्थन वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा: रिपोर्ट
इस्लामाबाद, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकियों को शरण देने वाला पाकिस्तान एक बार फिर वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बनता जा रहा है। अब वह आतंकवादी संगठन हमास को शरण और सहायता देकर, खुद को आतंकवाद विरोधी सहयोगी के रूप में पेश करते हुए दोहरा खेल खेल रहा है। एक विस्तृत रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।